आम बजट पर हर किसी की निगाहें टैक्स पर होंगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार इनवेस्टमेंट के लिए कुछ नई योजनाएं ला सकती है. नोटबंदी के बाद सरकार के पास पैसा काफी आ गया है. इसलिए किसानों और मजदूरों के लिए इस बजट में कुछ खास हो सकता है.वहीं शिवसेना का कहना है कि बजट को एक दिन के लिए टाल दिया जाए. वहीं रेल बजट पर भी हर किसी की नजरें होंगी. क्या बुलेट रेल पर कुछ एलान किया जा सकता है. इसके अलावा रेल की सुरक्षा पर सरकार का क्या रुख होगा. यह भी देखना बेहद दिलचस्प होगा.