रेल मंत्री पवन बंसल ने घाटे का रोना रोया और चंद रोज पहले बेतहाशा किराया बढ़ा दिया. लोगों की जेब कट गई लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि बदले में उन्होंने क्या सुविधा क्या दी. क्या पवन बंसल के बजट ब्रीफकेस में लोगों के बुनियादी सवालों का जवाब मिलेगा.