कृषि कानूनों की वापसी के बाद देश के कृषि सेक्टर के लिए निजी निवेश का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है. 3 कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद कृषि क्षेत्र में निजी निवेश लाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में कृषि सुधारों की रफ्तार धीमी हो जाएगी और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. इस बार के बजट में सरकार को सब्सिडी और MSP समेत कई तरह की योजनाओं के लिए मोटी रकम की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही अगले साल से सब्सिडी पर WTO के नए नियमों के लागू होने से सरकार को कई बदलाव करने होंगे. देखें वीडियो.
After the withdrawal of the 3 farm laws, bringing private investment in the agriculture sector has become a big challenge for the government. Watch this episode to know what Budget 2022 may bring for the farmers?