RBI Digital Currency: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) आरबीआई द्वारा जारी की गई digital currency हैं. यह एक legal tender होगा. RBI के मुताबिक ये Central Bank द्वारा इश्यू की गई currency होगी लेकिन पेपर या पॉलिमर से अलग होगी. Digital Currency को जलाया या damage नहीं किया जा सकता है. इसलिए एक बार जारी किए जाने के बाद ये हमेशा रहेंगे जबकि note के साथ ऐसा नहीं होता है. किफायती होने की वजह से CBDC को लेकर दुनियाभर में काफी अधिक दिलचस्पी देखने को मिली है. हालांकि, अब तक कुछ ही देश इस मामले में pilot project से आगे बढ़ पाएं हैं. CBDC किसी भी देश की official currency का electronic record या digital token होता है.