रेलवे में माल ढुलाई महंगी हो गई है. रेल मंत्री ने इसमें 5 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. माल भाड़े पर फ्यूल सरचार्ज भी लगेगा. फ्यूल सरचार्ज कितना लगेगा, ये हर साल दो बार तय होगा. इसका निर्धारण डीजल और बिजली की कीमतों के आधार पर होगा.