सीबीआरआई के साउथ एशिया चेयरमैन अंशुमन मैगजीन ने उम्मीद जताई है कि इस बार बजट में रियल एस्टेट पर फोकस रहेगा. उनका कहना है कि बजट के जरिए तो सिर्फ पैसों का आवंटन हो सकता है. हाउसिंग सेक्टर को सरकार से और इनसेंटिव की उम्मीद हूं. रिट्स पर भी सरकार फैसले करे. यह भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम ला सकता है.