ऊर्जा संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के लिए भी बजट में बड़ी सौगातें दी गई हैं. सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपने बजट भाषण में ग्लास्गो शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी द्वारा कही बात को दोहराया. वित्त मंत्री ने सोलर ऊर्जा को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं. सीतारमण ने सौर ऊर्जा के जुड़े योजनाओं के लिए 19 हजार 500 करोड़ के फंड का ऐलान भी किया. इस आम बजट में इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया गया है और गांवों तक ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाने का ऐलान भी किया गया है. देखें ये वीडियो.
The government has opened the treasury to promote solar energy. Nirmala Sitharaman made many big announcements regarding solar energy. She announced a fund of 19 thousand 500 crores for schemes related to solar energy. Internet connectivity, specially to villages, has also been emphasized in this budget. Watch this video.