रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल का किराया भले ही न बढ़ाया हो, लेकिन उन्होंने पीछे के दरवाजे से मुसाफिरों की जेब पर सेंध तो लगा ही दी है. बंसल ने फ्यूल सरचार्ज लगाकर रेल यात्रा महंगी कर दी है. उन्होंने 22 नई रेल लाइन का प्रस्ताव दिया और 67 नई ट्रेनें चलाने का भी प्रस्ताव रखा है.