scorecardresearch
 
Advertisement

Explainer: लगती है महीनों की मेहनत, जानिए कौन और कैसे बनाता है केंद्रीय बजट?

Explainer: लगती है महीनों की मेहनत, जानिए कौन और कैसे बनाता है केंद्रीय बजट?

सरकार जल्द ही यूनियन बजट पेश करने वाली है. हर तरफ चर्चा है कि इस बार बजट में क्या खास होगा, आम आदमी के लिए क्या होगा और टैक्स स्लैब में क्या बदलाव किये जायेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं केन्द्रीय बजट कैसे बनता है? इसे कौन-कौन मिलकर बनाते हैं? बजट बनाने में कौन-कौन से अधिकारी शामिल रहते हैं? आजतक एक्सप्लेनर में इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आसान भाषा में देंगे. हर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करती हैं. इसमें सरकार के आने वाले योजनाओं से लेकर खर्च तक का पूरा लेखाजोखा होता है. साथ ही इनकम टैक्स से लेकर दूसरे सभी टैक्स की जानकारी होती है. देखें आजतक एक्सप्लेनर.

Advertisement
Advertisement