5 जुलाई को मोदी सरकार संसद में आम बजट पेश करेगी और सरकार गरीबी के खिलाफ जंग जीतने के लिए बेहतरीन प्लान का ऐलान कर सकती है. उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसानों को सीधे रकम जैसी मोदी सरकार की योजनाओं ने गरीबों को काफी प्रभावित किया है. 4 महीने पहले अंतरिम बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार के प्रयासों से देश में गरीबी रिकॉर्ड गति से कम हो रही है उन्होंने कहा था कि सत्ता में लौटते ही इस बार गरीबी के खिलाफ जंग लड़ी जाएगी.