अब इस Financial year में final investment करने के लिए 31 March तक का ही समय है. पिछले साल FY 2020-21 का Budget पेश करते हुए Finance Minister Nirmala Sitharaman ने Income Tax से जुड़े कई प्रस्तावों में बड़ा बदलाव किया था. एक New tax slab चुनने का विकल्प दिया गया. इसी के आधार पर अब सभी Job workers को 31 March से पहले अपने Investment को दुरुस्त करना है. इन प्रस्तावों के बारे में अब भी कोई भ्रम अगर आपके मन में है तो ये वीडियो ज़रूर देखिए.