scorecardresearch
 
Advertisement

बजट को मिला नया नाम, उम्मीदों का पिटारा बना 'बहीखाता'

बजट को मिला नया नाम, उम्मीदों का पिटारा बना 'बहीखाता'

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई सरकार के सामने रोजगार, निवेश, कृषि सेक्टर में कई चुनौतियां हैं. इसके साथ ही बजट से पहले एक नई बात ने सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार ब्रीफकेस में बजट नहीं आया है. इस पर चीफ इकॉनोमिक एडवाइज़र के. सुब्रमण्यम ने बताया कि ये भारतीय परंपरा है. हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं. क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is presenting her maiden budget in Parliament today. Nirmala Sitharaman is presenting the Union Budget 2019-20, first of Narendra Modi government 2.0 in the Lok Sabha. Finance minister Nirmala Sitharaman posed along with her team with the Budget-2019 documents. The minister, however, was seen without the usual budget briefcase. For the first time, the budget documents were seen wrapped in a red cloth.

Advertisement
Advertisement