मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में इसे पेश करने वाली हैं. बजट पेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई सरकार के सामने रोजगार, निवेश, कृषि सेक्टर में कई चुनौतियां हैं. ऑटो मोबाइल सेक्टर को भी मोदी सरकार के इस बजट से कई उम्मीदें है. इन सभी मुद्दों को लेकर एक्स्पर्ट्स लगातार अपनी राय रख रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं. यहां कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी और फिर उस बजट को निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman present her maiden budget in the Parliament today. The Finance Minister will announce the Union Budget 2019-20 at 11 am in the Lok Sabha. As Sitharaman presents Modi government s first budget, the finance minister is likely to aim to revive growth through higher investments. The Cabinet has approved the Budget. Finance Minister Nirmala Sitharaman will be presenting it shortly. at the same time Sensex has hit 40,000 for the first time since June 11 ahead of Budget. Know Experts opinion on tax slabs, automobile sector and many more.