नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में पेश किया. निर्मला सीतारमण ने आज तक के बजट इतिहास में सबसे लंबा भाषण दिया. वित्त मंत्री के गले में कुछ दिक्कत के कारण उन्होंने ढाई घंटा लंबा भाषण देने के बाद बजट बीच में हीं रोक दिया.
Union Budget 2020: Finance Minister Nirmala Sitharaman presents the budget of the Modi 2.0 government in Parliament. FM makes history in the budget by delivering 2.5hrs long speech, but she quits presenting the budget midway because of some problem in throat.