scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022 में टैक्स से कोई राहत नहीं, देखें सरकार ने क्या दी दलील

Budget 2022 में टैक्स से कोई राहत नहीं, देखें सरकार ने क्या दी दलील

आज वित्त मंत्री ने 90 मिनट का बजट भाषण दिया, फिर प्रधानमंत्री आए. 7 मिनट में उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई देते हुए बजट को विकास के नए विश्वास का स्वरूप बताया. सरकार कहती है कि बजट से मोर इंफ्रास्ट्रक्चर, मोर इनवेस्टमेंट, मोर ग्रोथ और मोर जॉब्स की संभावनाएं हैं. लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, घटी हुई कमाई से घिरा आम आदमी भी इसी बजट को देखकर सरकार से कहता है. ये दिल मांगे मोर. लेकिन जनता को बताया गया कि टैक्स में छूट छोड़ो, टैक्स बढ़ाया नहीं, बस यही अमृत है. देखिए ये रिर्पोर्ट.

Finance minister Nirmala Sitharaman during the Budget presentation 2022 applauded taxpayers for the highest-ever GST collection. The finance minister gave no relief in income tax rates and slabs in Budget 2022. Watch this video to know what government has to say about this decision.

Advertisement
Advertisement