पवन कुमार बंसल के रेल बजट से विपक्ष और सरकार के साथी भी नाराज हैं. हालांकि बंसल ने किराये में सीधे तौर पर बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन पिछले दरवाजे से की गई बढ़ोतरी से लोग नाराज हैं. बंसल का परिवार रेल बजट से खुश है. रेल मंत्री की पत्नी मधु बंसल ने बजट को बैलेंस बताया.