बजट के बाद कहां तो लोगों की आस थी महंगाई घटेगी, कमाई और खर्चे के बीच बचत का कोई रास्ता निकलेगा, लेकिन जनता की जेब पर तो दोहरी मार पड़ गई. बजट में महंगाई घटाने का तो कोई उपाय खास दिखा नहीं, शाम होते होते पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. ये तो जनता पर दोहरी मार पड़ गई...