scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2023: बजट से लोहार, सोनार, मूर्तिकारों को क्या मिला? पीएम मोदी ने बताया

Budget 2023: बजट से लोहार, सोनार, मूर्तिकारों को क्या मिला? पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बजट को लेकर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोहार, सोनार और मूर्तिकारों जैसे करोड़ों विश्वकर्मा हैं, जो देश के विकास में अहम योगदान निभाते हैं. उनके लिए कौशल को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग और बाजार की उपलब्धता पर जोर दिया गया है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the public on Thursday regarding the budget for 2023. He said that there are crores of Vishwakarmas like blacksmiths, goldsmiths, and sculptors in our country, who play an important role in the development of the country. Emphasis has been laid on training and market availability for them to enhance their skills. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement