scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi On Budget 2022: बजट का जोर गरीब कल्याण पर, पीएम मोदी ने गिनाईं आम बजट की खूबियां

PM Modi On Budget 2022: बजट का जोर गरीब कल्याण पर, पीएम मोदी ने गिनाईं आम बजट की खूबियां

आज संसद में आम बजट पेश किया गया है. बजट आने के बाद एक तरफ विपक्ष है जो सरकार को घेर रहा है, दूसरी तरफ आम आदमी है जो एक बार फिर से निराश हुआ है. सोशल मीडिया पर बजट की खूबियां और कमियां गिनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी देश के नाम संबोधन देते हुए बजट पर बात की और कहा कि इसमें गरीब कल्याण पर जोर दिया गया है. पीएम ने कहा कि बजट में आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 100 साल के विश्वास का बजट है, इससे युवाओं के सपनों को मजबूती मिलेगी. देखें पीएम मोदी का भाषण.

PM Modi addressed the country and talked about Budget 2022. He said that it emphasizes the welfare of the poor. He said that this is the budget of 100 years of faith, this will strengthen the dreams of the youth. Modi said the budget also emphasizes modern internet connectivity. Watch PM Modi's speech.

Advertisement
Advertisement