scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2021 में कैसे दिया गया वेल्थ और वेलनेस पर जोर, पीएम मोदी ने बताया

Budget 2021 में कैसे दिया गया वेल्थ और वेलनेस पर जोर, पीएम मोदी ने बताया

पीएम मोदी ने बजट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये बजट उन सेक्टर्स पर विशेष रुप से केंद्रित है जिनसे वेल्थ और वेलनेस दोनों तेज गति से बढ़ेंगे. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और MSME सेक्टर पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा ये बजट देश के हर क्षेत्र में विकास की बात करता है. ये बजट कोस्टल स्टेट जैसे तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल को बिजनेस पावर हाउस बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. देखें वीडियो.

PM, Modi said that the budget focuses on those sectors which will increase wealth and wellness. Infrastructure and MSME sector have been emphasized in this budget. Not only this, budget is a big step towards making coastal states like Kerala, Tamil Nadu and West Bengal a business powerhouse. Watch video.

Advertisement
Advertisement