scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session: स्टार्टअप, सस्ते इंटरनेट और बढ़ते विदेशी निवेश को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति

Budget Session: स्टार्टअप, सस्ते इंटरनेट और बढ़ते विदेशी निवेश को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति

संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. राष्ट्रपति कोविंद ने बजट सत्र की शुरुआत पर संसद में अभिभाषण दिया. कोविंद ने इस भाषण में टोक्यो ओलंपिक से लेकर स्टार्टअप, सस्ते इंटरनेट और बढ़ते विदेशी निवेश को लेकर बात की. कोविंद बोले कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 बिलियन डॉलर है. भारत में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है. निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से भारत एक बार फिर विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है. देखें वीडियो.

The budget session of Parliament began on Monday. President Kovind addressed the Parliament at the beginning of the budget session. In his speech, Kovind talked about Tokyo Olympics, low-cost internet and increasing foreign investment. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement