बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुणे की महिलाओं ने कहा है कि केन्द्र सरकार को महिलाओं के लिए दवाओं की कीमत कम करनी चाहिए. महिलाओं ने कहा कि लाइफ सेविंग दवाएं बेहद महंगी है और उसे खरीदने में लोगों की कमर टटू जाती है. वहीं एक महिला ने कहा कि उन्होंने पीएम की अपील पर गैस की सब्सिडी को छोड़ दिया था, लेकिन वह जानना चाहती हैं कि उनके द्वारा छोड़ी गई सब्सिडी का इस्तेमाल किस फंड में हो रहा है. महिलाओं ने बजट में किसानों के लिए आवंटन की प्रशंसा की.