रेल बजट में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल यात्रियों को जोर का झटका, धीरे से देने में सफल रहे. उन्होंने बड़ी ही सफाई के साथ यात्रियों के सिरों पर किरायों में सालाना बढ़ोतरी की तलवार तो लटका ही गए हैं. उन्होंने यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की ओर इशारा किया है.