रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नई एक्सप्रेस गाडियों, 26 सवारी गाडियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाडियों का ऐलान किया. रेल मंत्री ने 57 गाडियों का विस्तार करने की घोषणा की. 24 गाडियों के फेरों में बढोतरी की गई है.