वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट था. इस बजट में वित्त मंत्री ने किसानों, महिलाओं और ग्रामीण भारत पर जोर दिया. परंतु इस बजट 2019 में मिडिल क्लास को कुछ खास नहीं मिला. इसी मुद्दे पर जानिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा. सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था लक्ष्य पर रविशंकर ने कहा हमारी सरकार सपने नहीं दिखाती बल्कि उन्हें पूरा करती है. देखें वीडियो.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday presented her first Union budget and also the first budget of the Narendra Modi 2.0 government. In her Budget speech, Nirmala Sitharaman announced sops for all sections of the society, but experts say that middle class has been ignored in the Union budget 2019. Listen in what Union minister Ravi Shankar Prasad has to say on the Budget 2019.