लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा सब जानते हैं कि एक दुखद घटना (ई अहमद का निधन) हुई है. इस उम्र में भी वे एक्टिव पार्ट लेते थे. अभी-अभी उनके घर से आई हूं. एक दुखद घटना है, पर साथ ही साथ बजट एक संवैधानिक जिम्मेदारी है, इसे हमें पेश करना ही होगा. क्या करेंगे, कैसे करेंगे इस पर मीटिंग करेंगे. बजट पेश होगा.