इन दिनों हर तरु रेल की चर्चा है क्योंकि रेल बजट आने वाला है. रेल बजट के बहाने बॉलीवुड की खास रेलगाड़ी की कहानियां भी ताजा की गई हैं. बॉलीवुड के दिल में भी रेल गाड़ी धड़कती है. कई फिल्मों में रेल हादसों को दिखाया गया है.