वित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटी सोनाली जेटली और बेटे रोहन के साथ बजट पर 'आज तक' ने खास बातचीत की. अरुण जेटली की पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और बेटे रोहन जेटली का कहना है कि वे बजट को फुल मार्क्स देते हैं, अच्छा बजट है. सभी लोगों के लिए इस बजट में काफी कुछ किया गया है.
tt with finance minister arun jaitley family on union budget 2017-18