लोकसभा में बजट 2020 (Budget 2020 )पेश करने से पहले हर बार की तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार सुबह को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पूरी टीम मौजूद थी. बजट को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा.
Finance Minister Nirmala Sitharaman, MoS Anurag Thakur and officials of the Finance Ministry meet President Ram Nath Kovind before presenting the Union Budget 2020-21. Meanwhile FM Sitharaman was seen with traditional bahi khata.