कोरोना से मची तबाही के बाद ये मोदी सरकार का पहला आम बजट है. इस बजट से आम आदमी से लेकर व्यापारी, कारोबारी और नौकरीपेशा लोग सबकी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं. मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी, निर्मला सीतारमण के बजट से बाजार में उत्हास दिखा या मायूसी छा गई, सब जानना चाहते हैं. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. भारत की अर्थव्यवस्था पर तो इस महामारी का और भी गहरा असर पड़ा है. कोरोना की वजह से लगभग हर सेक्टर की हालत खराब है. किसान हो या नौकरी पेशा इंसान, छोटा व्यापारी हो या बड़ा कारोबारी सबका ध्यान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर था. पर क्या अपना तीसरा बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाईं? देखें खास शो, तेज के इस वीडियो में.