आज पेश हुए बजट में बहुत बड़ा हिस्सा डिजिटल पेमेंट और इनोवेशन को भी मिला. पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बहुत बढ़ावा दिया और इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल पेमेंट के लिए 15 हजार करोड़ रुपयों के आर्थिक मदद का ऐलान किया है और साथ ही इनोवेशन के लिए 50 हजार करोड़ की घोषणा की गयी है.
The central government ne PM Modi had been giving a boost to the digital India initiative. In this series, today Nirmala Sitharaman has announced financial support of 15 thousand crores for digital payment and 50 thousand crores for innovation.