scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2021 से Agriculture Sector की उम्मीदें, कैसे मजबूत होगा कृषि Infrastructure?

Budget 2021 से Agriculture Sector की उम्मीदें, कैसे मजबूत होगा कृषि Infrastructure?

देश की अर्थव्यवस्था की बैकबोन कहे जाने वाले कृषि सेक्टर को बूस्ट की जरूरत है. कोरोना में अर्थव्यवस्था के पहिए की हवा निकल गई थी लेकिन महामारी के हरेक वार को किसानों ने बेअसर साबित करते हुए तमाम विपरीत माहौल में भी रिकॉर्ड तेजी दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. अपनी इस ताकत के बूते कृषि ने दिखा दिया कि कैसे उड़ान के लिए पंख नहीं, हौसले की जरुरत होती है. ऐसे में इस सेक्टर को और मजबूत बनाने के लिए इस बार के बजट में सरकार को बड़ी रियायतों का एलान करना ही होगा, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने का वादा वक्त पर पूरा किया जा सके. देखें खास कार्यक्रम, नेहा बाथम के साथ.

Advertisement
Advertisement