वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. कोरोना काल में यह बजट इस दशक का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बजट है. कांग्रेस ने बजट की घोषणाओं को 'सबसे बड़ी सरकारी सेल' बताया है. कांग्रेस ने इस बजट को 'निजीकरण' का बजट कहा है. उपभोक्ता मामलों के जानकार बिजॉन मिश्रा ने विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि यदि हम संपत्ति, बेच कर संघटित कर सकें और उस पैसे आम जनता को फायदा कर सकें. तो ये समय बिल्कुल सही है कि विनिवेश का. देखें वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday presented her 3rd budget, putting the key focus on Aatmanirbhar Bharat, a self-reliant India. FM presented a paperless Union Budget, dressed in the laal paad saree, which is worn by women in Bengal on festive occasions. Congress calls this budget as 'Largest Government Sale', expert reacts. Watch the video to know more.