अभूतपूर्व समय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2021 पेश किया. यह आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित पहला केंद्रीय डिजिटल बजट है. कोरोना महामारी के इस वर्ष में यह बजट इस दशक का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बजट है. बजट से पता चल रहा है कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा की है. लेकिन बजट को लेकर विपक्ष और कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर जमकर हमला कर रही है. वीडियो में देखें कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का बजट को लेकर क्या कहना है.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday at Parliament unveiled the Union Budget for the fiscal year 2021-22, set on six pillars, putting the key focus on Aatmnirbhar Bharat. Reacting to Budget, Congress says top businessman will get benefits, the nation needs a bold budget, shorthand for National Sell out. In this video watch, Congress Gourav Vallabh has to speak on Budget 2021. Watch the video to know more.