scorecardresearch
 
Advertisement

Union Budget 2021 पर कांग्रेस प्रवक्ता का तंज- 'लोन को ये पैकेज कहते हैं, पैकेज को ये बजट'

Union Budget 2021 पर कांग्रेस प्रवक्ता का तंज- 'लोन को ये पैकेज कहते हैं, पैकेज को ये बजट'

बजट पेश किए जाने के बीच सरकार के सामने रोजगार देने एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि आने वाले दिनों में सर्विस सेक्टर में रोजगार पैदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की उम्मीदें भी सिर्फ इसी सरकार से हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि ये सरकार लोन को पैकेज कहती है और पैकेज को बजट. देखें वीडियो.

Today government is going to present the union budget 2021. At the same time, giving employment is the major challenge for the government. BJP spokesman Zafar Islam said that in the coming days, employment will be created in the service sector. Congress spokesperson took potshot on government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement