scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय? Budget 2021 में क्या खास ऐलान करेगी Modi Govt

कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय? Budget 2021 में क्या खास ऐलान करेगी Modi Govt

देशभर में कृषि आंदोलन की गूंज है. जिस बिल को सरकार ने कृषि सुधार कहकर पेश किया उन्हें किसान खारिज कर रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और इन्हें 1 साल के लिए टालने की बात चल रही है. ऐसे में 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट सरकार के पास किसानों को लुभाने का बेहतरीन मौका बनकर आया है. लेकिन अगले किसी वादे को करने से पहले इस बार बजट में कसौटी पर रहेंगे सरकार के पुराने वादे. बजट में किसानों के लिए रियायतों का ऐलान की दरकार है. देखें वीडियो.

During the novel coronavirus pandemic, all industries or sectors hit by this, but Agriculture saved the day. Modi Government's aim is to double the income of farmers by 2022. The budget provides a great opportunity for the government to ally fears of farmers over the new agriculture laws. Concessions for farmers will help to regain trust. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement