वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. कोरोना काल में यह बजट इस दशक का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बजट है. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया है. डीजल पर चार रुपये और पेट्रोल पर ढाई रुपये का सेस लगाया गया है. बढ़े सेस का ग्राहकों पर असर नहीं दिखेगा. देखें वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday presented her 3rd budget, putting the key focus on Aatmanirbhar Bharat, a self-reliant India. FM presented paperless Union Budget, 'Made in India' tablet computer. FM said this budget would be unlike anything seen so far. Govt proposes farm cess of ₹2.5/litre on petrol, ₹4 on diesel. Watch the video to know more.