वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोरोना काल में ऐतिहासिक बजट पेश किया. कोरोना से जूझ रही अर्थव्यवस्था का मुख्य फोकस हेल्थ सेक्टर पर रहा. वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए बजट पर देश की नजरें टिकी हैं. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. डीजल पर चार रुपये और पेट्रोल पर ढाई रुपये का सेस लगाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. क्या होगा इनका असर, देखें खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना और अंजना ओम कश्यप के साथ.