scorecardresearch
 
Advertisement

Income Tax Slab में कोई राहत नहीं, Mobile हो सकते हैं महंगे, देखें Budget के बड़े ऐलान

Income Tax Slab में कोई राहत नहीं, Mobile हो सकते हैं महंगे, देखें Budget के बड़े ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया. टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है. हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है. इस वीडियो में देखें बजट के बड़े ऐलान.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman did not announce change in income tax slabs for individuals in the Union Budget 2021. The only change announced in regards to individuals' income tax was that senior citizens aged more than 75 years will now be exempted from filing Income Tax Returns. In this video, watch key highlights of Union Budget 2021.

Advertisement
Advertisement