सोमवार को संसद में पेश हुए आम बजट से लोगों ने ये उम्मीद लगाई थी कि इस बार टैक्स स्लैब बढ़ाया जायेगा लेकिन जनता को इस निराशा ही हाथ लगी. टैक्स स्लैब में तो कोई बदलाव नहीं किये गए लेकिन एक राहत की खबर है 75 साल से ज्यादा के लोगों के लिए. 75 साल की उम्र के किसी भी व्यक्ति के पास यदि पेंशन के अलावा और कोई आय का जरिया नहीं है तो उसके टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा कई चीजें होने वाली हैं महंगी, कुछ चीजें हो सकती हैं सस्ती, देखें क्या होगा बजट का असर.