वित्त मंत्री ने सोमवार को देश के सामने आम बजट पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद से ही सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा. आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट परेशान कर रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में ये कीमत 101 प्रति लीटर तक पहुंच गई है. ऊपर से वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाने का भी ऐलान कर दिया है. वीडियो में देखें आपकी जेब पर क्या असर डालेगा ये बजट.
While presenting the Union Budget 2021, Finance Minister Nirmala Sitharaman on monday announced a new agriculture cess on petrol and diesel. Since the budget was presented everyone wants to know what become cheap and expensive. Watch video to know the impact of budget on your pocket.