scorecardresearch
 
Advertisement

Union Budget 2021 से इंडस्ट्रीज को क्या है उम्मीद? देखें क्या बोले Vikram Kirloskar

Union Budget 2021 से इंडस्ट्रीज को क्या है उम्मीद? देखें क्या बोले Vikram Kirloskar

देश का आम बजट आज पेश होना है. सोमवार को सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें साल 2021-22 के केंद्रीय बजट को पेश करने का प्रस्‍ताव पारित होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस मौके पर आजतक आपके लिए लेकर आया है बजट बाजार. इस खास पेशकश में बजट से जुड़े हर सवाल का जवाब देगें एक्सपर्ट. देखें क्या बोले विक्रम किर्लोस्कर, टाटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन, जब उनसे पूछा गया कि बजट 2021 से इंडस्ट्रीज को क्या उम्मीदे हैं.

The Central government will be presenting the Union budget for the year 2021-2022 in just a short while from now and ahead of the final budget, AajTak brings you the expert opinion. In this special show, Vikram Kirloskar, VC at Toyota Kirloskar Motors talked about what do industries expect from Union Budget 2021.

Advertisement
Advertisement