देश का आम बजट आज पेश होना है. सोमवार को सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें साल 2021-22 के केंद्रीय बजट को पेश करने का प्रस्ताव पारित होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बीच आजतक से खास बातचीत की बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने. बजट बाजार के दौरान आजतक ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया कि बिहार चुनाव में फ्री वैक्सीन देने की बात कही गई थी, इसके लिए पैसा कहां से आएगा? क्या कोविड सेस लगाएगी सरकार? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले जफर इस्लाम.
One big expectation of the common man, especially the taxpayers, from the Budget 2021 announcements to be made by Finance Minister Nirmala Sitharaman will be no introduction of any new tax. However, the talk of a Covid tax in the form of Covid Cess is making the rounds, which if introduced will increase the tax outgo for the taxpayers. Watch what BJP spokesperson said when asked, will government announce Covid cess?