आज संसद में आम बजट पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीसरी बार संसद में बजट पेश करेंगी. आम जनता को बेसब्री से बजट का इंतजार है इस उम्मीद के साथ की कोरोना महामारी दौरान आयी मुसीबतों से निजात मिलेगी और बढ़ी हुई महंगाई से राहत. इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार बजट में आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के लिए भी कुछ होगा, क्योंकि इन दोनों ही मुद्दों को प्रधानमंत्री ने अपने सभी भाषणों में बहुत प्रोत्साहित किया है.