scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: LIC का IPO, 60 लाख नौकरियों का सृजन, देखें वित्त मंत्री की घोषणाएं

Budget 2022: LIC का IPO, 60 लाख नौकरियों का सृजन, देखें वित्त मंत्री की घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज चौथी बार केंद्रीय बजट पेश किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र किया और कहा कि पिछले दो सालों में हम चुनौतियों से लड़ने के लिए और मजबूत हुए हैं, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूती सी उभरी है. वित्त मंत्री ने कोरोना काल और टीकाकरण अभियान के बारे में कहा कि वैक्सीनेशन अभियान से काफी लाभ हुआ है. LIC के IPO के बारे में सीतारमण ने कहा कि इसके जल्द ही आने की संभावना है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने 60 लाख नौकरियों के सृजन की भी घोषणा की. देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाएं.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget for the fourth time in the parliament today. About LIC's IPO, Sitharaman said that it is likely to come soon. Union Minister also announced the creation of 60 lakh jobs. Watch the announcements of Nirmala Sitharaman in budget 2022.

Advertisement
Advertisement