आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. आम आदमी को इस बजट से बड़ी उम्मीदें थीं. अपने भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में 25 साल के भविष्य की बुनियाद है. किसानों के लिए योजना और परियोजनाओं के साथ सीतारमण ने बजट की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने पीएम गतिशक्ति की घोषणाएं कीं. उन्होंने अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा. सीतारमण ने मोदी सरकार का मास्टर प्लान भी बताया. देखें और क्या बोलीं निर्मला सीतारमण.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget in Parliament today. She made announcements of PM Gatishakti. She told that 400 Vande Bharat trains will be started in the next three years. She said that infrastructure will be developed through PM Gatishakti Yojana. Know what else Nirmala Sitharaman said.