scorecardresearch
 
Advertisement

गांव, गरीब, मजदूर, किसान को दी गई है वरीयता, देखें Budget 2022 पर क्या बोले नितिन गडकरी

गांव, गरीब, मजदूर, किसान को दी गई है वरीयता, देखें Budget 2022 पर क्या बोले नितिन गडकरी

संसद में आज वित्त मंत्री के द्वारा आम बजट पेश किया गया है. ये चौथी बार है जब सीतारमण ने बजट पेश किया है. इस बार भी पेपरलेस बजट लाया गया. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किये गए हैं. बजट के बारे में भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें गांव, गरीब, मजदूर, किसान को वरीयता दी गई है. बजट में दूसरे नंबर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को रखा गया है. गडकरी ने कहा कि यह भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है, जो 21वीं सदी की ओर बढ़ रहा है, यही भारत के लिए 21वीं सदी का विजन है. देखें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

The Budget has been presented by Nirmala Sitharaman in the Parliament today. Road Transport and Highways Minister of India Nitin Gadkari said that in this, priority has been given to village, poor, laborers, farmers. Infrastructure has been placed at second number in the budget. Watch the reaction of Nitin Gadkari on Budget 2022.

Advertisement
Advertisement