केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर कोई खास बदलाव तो नहीं हुआ. वित्त मंत्री ने स्टार्टअप के लिए एक बड़ा ऐलान किया. टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए अब स्टार्टअप के लिए इनकॉरपोरेशन पीरियड को एक साल बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि अब 2023 तक बनने वाले स्टार्टअप को टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. देखें ये वीडियो.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget today. The Finance Minister made a big announcement for the startup. Now the incorporation period for startups has been extended by one year to avail the tax exemption. This means that now startups formed by 2023 will get the benefit of tax exemption. Watch this video.