scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: टैक्स र‍िटर्न असेसमेंट में हुई चूक, अपडेट करने की बढ़ी मोहलत

Budget 2022: टैक्स र‍िटर्न असेसमेंट में हुई चूक, अपडेट करने की बढ़ी मोहलत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का बजट पेश किया है. केंद्र सरकार के बजट से देश का मिडिल क्लास पिछले 8 सालों से टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद लगाए बैठा है. लेकिन इस बार भी मध्य वर्ग को टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी. वित्त मंत्री ने देश के करदाताओं का आभार किया और कहा कि उन्होंने जरूरत की इस घड़ी में सरकार के हाथों को मजबूत किया है. इतना ही नहीं सरकार ने एक बड़ी रियायत दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगर अब आप टैक्स र‍िटर्न असेसमेंट में चूक जाते हैं तो इसे अपडेट करने की मोहलत बढ़ा दी गई है. देखिए.

Finance Minister Nirmala Sitharaman, while presenting the Union Budget, did not announce any new changes in tax slabs for the personal income tax category. While presenting the Budget, Finance Minister announced that taxpayers can now update their I-T returns within 2 years. Watch.

Advertisement
Advertisement