scorecardresearch
 
Advertisement

बजट 2019: किसकी हुई उम्मीदें पूरी, कौन हुआ नाउम्मीद

बजट 2019: किसकी हुई उम्मीदें पूरी, कौन हुआ नाउम्मीद

थोड़ा अमीरों से लिया, थोड़ा गरीबों को दिया और मिडिल क्लास को कुछ नहीं दिया. कुछ इसी तरह रहा मोदी सरकार का बजट 2019. बजट की दो खास बातें ये रहीं कि 1970 में इंदिरा गांधी के बाद पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. और दूसरी खास बात ये कि वित्त मंत्री ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही ब्रीफकेस वाले बजट की परंपरा तोड़ दी है. बजट का नाम बही खाता हो गया. निर्मला सीतारमण के बजट में गांव, गरीबों और किसानों की चर्चा बार बार आई. निर्मला सीतारमण संसद में सरकार का बही खाता पेश कर रही थीं और प्रधानमंत्री मोदी उनके ऐलानों पर मेज थपथपा रहे थे. मोदी ने कुल 86 बार मेज थपथपाई. मोदी ने बजट की सराहना की तो विपक्ष ने बजट की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी. देखें वीडियो.

Union Minister Nirmala Sitharaman on Friday presented Union Budget in the Lok Sabha. Union Budget 2019 is more focused on villages, poor and farmers. The two main takeaways of Budget 2019 were that Nirmala Sitharaman became the first woman Finance Minister to present the Union Budget in Lok Sabha and secondly, Nirmala Sitharaman broke the briefcase culture of the Budget presentation. When Nirmala Sitharaman was presenting the budget, PM Narendra Modi was seen thumping the table in happiness. On one hand where PM Narendra Modi praised the Union Budget, the opposition started finding loopholes in the Budget. Watch video.

Advertisement
Advertisement